दिवाली से पहले राज्यकर्मियों को मिल सकता है बोनस


लखनऊ। केंद्र के बाद अब राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों को दिवाली के तोहफे के तौर पर बोनस दे सकती है। सरकार के स्तर पर इसको लेकर तैयारी की जा रही है। साथ ही सरकार महंगाई भत्ता बढ़ाने की भी घोषणा कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि दशहरा का अवकाश खत्म होने के बाद बोनस देने और महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा हो सकती है।



जल्द ही इससे संबंधित फाइल मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री के सामने रखी जाएगी। इससे प्रदेश के 14 लाख से अधिक कर्मचारियों को लाभ मिल सकेगा।



 हाल में ही केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को बोनस देने के साथ ही बढ़ी दर से महंगाई भत्ता देने की घोषणा की है। राज्य सरकार भी महंगाई भत्ता और महंगाई राहत भत्ता में चार फीसदी तक की बढ़ोतरी करती है तो सरकारी खजाने पर हर महीने 300 करोड़ रुपये अधिक का व्ययभार बढ़ेगा