नई दिल्ली।
केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय ने शनिवार को भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास महासंघ (ट्राइफेड) की प्रबंध निदेशक के निलंबन को अमान्य घोषित कर दिया।
सहकारी महासंघ के अध्यक्ष रामसिंह राठवा ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर गीतांजलि गुप्ता को निलंबित कर दिया था।
मंत्रालय ने शनिवार को जारी एक आदेश में कहा कि अतिरिक्त सचिव स्तर की आईएएस अधिकारी गुप्ता को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने ट्राइफेड की प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्त किया था।
मंत्रालय ने आदेश में कहा,इसलिए, आपके (राठवा) द्वारा 19 अक्तूबर को जारी कार्यालय ज्ञापन को अमान्य करार दिया जाता है, जिसमें गीतांजलि गुप्ता को ट्राइफेड की प्रबंध निदेशक पद से निलंबित करने का आदेश था।