दीपावली के पहले बोनस और भत्ते देने की गुहार लगाई


लखनऊ। उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा परिसंघ ने दीपावली के पहले बोनस, महंगाई भत्ते की किस्त दिए जाने की मांग सरकार से की है। शुक्रवार को परिसंघ के अध्यक्ष सुशील कुमार बच्चा की अध्यक्षता में बैठक में इस पर चर्चा हुई। परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सीएम को चिट्ठी लिखकर बोनस व महंगाई भत्ते की किस्त की घोषणा करने की गुहार लगाई गई है।