लखनऊ। यदि मतदाता सूची में नाम नहीं है, नाम या पते में कोई बदलाव है तो फार्म भर दें। संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इसी संबंध में बुधवार को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने कलेक्ट्रेट में बैठक की।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम ने बताया कि 27 अक्तूबर से निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान शुरू हो रहा है। यह एक जनवरी के आधार पर चलेगा। यानी जो जनवरी माह में 18 वर्ष के जाएंगे वे युवा भी फार्म भर सकते हैं। डीएम ने बैठक में मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा की है।