तीन भर्ती परीक्षा के लिए योजना व पाठ्यक्रम तय


लखनऊ,  उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एक्स-रे टेक्नीशियन के 382, दंत स्वास्थ्य विज्ञानी के 288 और प्रवर्तन कांस्टेबल के 477 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए गुरुवार को परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम जारी कर दिया है।


परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल की ओर से जारी इस सूचना में कहा गया है कि इसे आयोग की वेबसाइट http//upsssc.gov.in पर देखा जा सकता है। एक्स-रे टेक्नीशियन परीक्षा में 100 अंक के सवाल पूछे जाएंगे। इसमें विषयगत ज्ञान 65 अंक, कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े 15 और उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित 20 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे।



दंत स्वास्थ्य विज्ञानी के लिए भी इसी पैटर्न पर सवाल पूछे जाएंगे। प्रवर्तन कांस्टेबल के लिए होने वाली परीक्षा में 150 अंकों की परीक्षा होगी।


सर्वाजनिक परिवहन संबंधी 20 अंक, पर्यावरण के अनुकूल आधुनिक सड़क परिवहन के साधन 20 अंक, सड़क सुरक्षा संबंधी 25 अंक, सामान्य प्रशासन एवं तकनीकी संबंधी 15 अंक, उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित सामान्य जानकारी से जुड़े 20 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। इसके अलावा 50 अंकों का सवाल कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े होंगे।