एक साथ कर सकते हैं दो डिग्री पाठ्यक्रमों की पढाई



प्रयागराज, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में दो डिग्री पाठ्यक्रमों में एक साथ पढ़ाई की जा सकती है। विश्वविद्यालय के मेरठ क्षेत्रीय केंद्र से संबंधित कॉलेज में बुधवार को आयोजित कार्यशाला में कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने बताया कि कार्य परिषद से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। उन्होंने विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।