प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों को टैबलेट की आपूर्ति शुरू



प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों को टैबलेट की आपूर्ति शुरू
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। सरकार ने परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के 209863 अध्यापकों के लिये टेबलेट खरीद के लिए अनुमोदन प्रदान कर दिया है। साथ ही किस जिले में किस वेंडर को कितने टैबलेट्स की आपूर्ति करनी है इसकी सूची जारी कर दी है।


स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने कहा है कि 99744 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के उपयोगार्थ 02-02 टैबलेट तथा 10,375 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के लिए 01-01 टेबलेट मुहैय्या कराये जा रहे है। जिन विद्यालयों में दो टेबलेट दिए जा रहे हैं उन विद्यालयों में एक टेबलेट प्रधानाध्यापक अथवा इंचार्ज प्रधानाध्यापक को तथा एक टेबलेट वरिष्ठतम अध्यापक को उपलब्ध कराया जायेगा। इसी प्रकार से जिन विद्यालयों में एक टेबलेट दिए जा रहे हैं उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक या इंचार्ज प्रधानाध्यापक को यह टेबलेट दिया जायेगा।


मण्डल का नाम आवंटित टेबलेट

बरेली 13101

मुरादाबाद 11603

सहारनपुर 4877

आगरा 11939

अलीगढ़ 9548

मेरठ 7889

चित्रकूट 6920

झांसी 6045

कानपुर 14827

मण्डल का नाम आवंटित टेबलेट

प्रयागराज 14049

मीरजापुर 7499

वाराणसी 12299

आजमगढ़ 10226

अयोध्या 15524

गोरखपुर 14306

बस्ती 8918

देवीपाटन 13719

लखनऊ 26574