बेसिक में छात्रों की उपस्थिति का मास्टर प्लान, क्यों न हो जाये ऐसा?


 “MDM बन्द हो , छात्र को उपस्थिति के हिसाब से ₹5.45 प्रतिदन की दर से मिलने चाहिए अर्थात एक दिन स्कूल न आने के ₹5.45 खाते में नही भेजी जाएगी और 100 ग्राम प्रति दिन उपस्थिति के कोटेदार के यहाँ से दिया जाय,,।।।


Dbt के तहत मिलने वाली 1200 रुपये दो क़िस्त में भेजी जाय,,।।।



इससे उपस्थिति 70 से 80 प्रतिशत स्वतः हो जाएगी,,।।।