अब लगेगी ऑनलाइन हाजिरी, मिला टैबलेट



जौनपुर। कंपोजिट विद्यालय निगोह के प्रांगण में मछलीशहर के सांसद बीपी सरोज एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल की उपस्थिति में बृहस्पतिवार को बरसठी ब्लाक के 120 विद्यालयों में तैनात प्रधानाध्यापक एवं वरिष्ठ सहायक अध्यापकों को टैबलेट का वितरित किया गया आयोजन आईसीटी और डिजिटल इनिशिएटिव एवं इनोवेटिव प्रोग्राम फॉर मॉनिटरिंग के तहत किया गया अध्यक्षता बीईओ बरसठी राजीव रंजन ने की।



कार्यक्रम में शशांक सिंह पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी बरसठी उपस्थित रहे। मछलीशहर बीआरसी मछलीशहर के सभागार में बृहस्पतिवार को क्षेत्र के 131 विद्यालयों से आए शिक्षकों में 261 टैबलेट वितरित किया गया। अभी 25 जूनियर हाईस्कूलों में टैबलेट नहीं मिला है। खंड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ला ने कहा कि अब बच्चों और शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति होगी