शिक्षिकाओं के रील बनाने का मामला फिर से गरमाया, विरोध में प्रदर्शन करते छात्र और उनके अभिभावक


गजरौला, । शिक्षिकाओं का रील बनाने का मामला एक बार फिर से गरमा गया है। इस बार छात्रों के दो गुट आपस में बंट गए हैं। एक गुट के छात्र शिक्षिकाओं पर स्कूल टाइम में रील बनाने का आरोप लगा रहे हैं तो दूसरे गुट के छात्र मैडम के पक्ष में बोलते हुए पढ़ाने की बात कह रहे हैं। वहीं बीएसए ने एक बार फिर से मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।


क्षेत्र के खुंगावली गांव में स्थित संविलियन विद्यालय में चार शिक्षिकाओं पर स्कूल टाइम में रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप है। जिसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ था। इस मामले की जांच गंगेश्वरी की बीईओ को सौंपी गई थी। गुरुवार को कुछ छात्र-छात्राओं ने स्कूल जाने से बहिष्कार करते हुए मंदिर के निकट जमा हुए तथा शिक्षिकाओं के रील बनाने के विरोध में प्रदर्शन किया। जिसमें शामिल छात्रा कामिनी, मनीषा, छात्र राहुल, सुनील, चंद्र ने बताया कि शिक्षिकाएं स्कूल टाइम में इंस्ट्राग्राम पर रील बनाती हैं। जिससे बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने शिक्षिकाओं पर कार्रवाई नहीं होने तक स्कूल नहीं जाने की बात कही। वहीं दूसरे गुट के छात्र-छात्राओं ने शिक्षिकाओं को सही पढ़ाने की बात कही है। उनका कहना था कि जो छात्र विरोध कर रहे हैं, वह एक ही परिवार के हैं। कार्यवाहक बीईओ भारत भूषण त्यागी ने बताया कि गंगेश्वरी ब्लाक की बीईओ मामले की जांच कर रही हैं।