प्रभारी पद से हटे प्रधानाध्यापकों को जल्द मिलेगी तैनाती


प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से राजकीय इंटर कालेजों के लिए चयनित प्रधानाचार्यों के पदस्थापन के चलते हटाए गए प्रभारी प्रधानाचार्यों को जल्द ही उनके मूल पद पर तैनाती दी जाएगी। हटाए जाने के बाद से ये प्रभारी प्रधानाचार्य अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर संबंधित मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) के कार्यालय में उपस्थिति दे रहे हैं।




 विद्यालयों में इनकी पदस्थापना किए जाने से पठन-पाठन की स्थिति में और सुधार होगा। अपर शिक्षा निदेशक राजकीय ने 13 अक्टूर को शासन से नियुक्त किए गए 213 प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्यों को पदस्थापन के क्रम में कार्यभार ग्रहण कराने के निर्देश 16 अक्टूबर को प्रदेश के सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को दिए थे। इसके चलते प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे 68 प्रधानाचार्यों को अपने मंडल में जेडी कार्यालय में उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए थे।