लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती के आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर भर्ती में आरक्षण के घोटाले का आरोप लगाया है। साथ ही इसके लिए जिम्मेदार बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर कार्यवाई की मांग की है।
पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संरक्षक भास्कर सिंह व प्रदेश अध्यक्ष सुशील ने कहा है कि इस मामले में बेसिक शिक्षा नियमावली 1981 व आरक्षण नियमावली 1994 का उल्लंघन किया है।
आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि इसमें दोष महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद व सचिव बेसिक शिक्षा प्रताप सिंह बघेल का है। इन अधिकारियों की वजह से आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है।
आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि इसमें दोष महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद व सचिव बेसिक शिक्षा प्रताप सिंह बघेल का है। इन अधिकारियों की वजह से आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है।