आजमगढ़। बच्चों के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में जेल में बंद प्रधानाध्यापक आफताब अहमद को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। आरोपी प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय कटघर में तैनात था। उसके खिलाफ अभिभावकों ने सिधारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
कंपोजिट विद्यालय कटघर में सैकड़ों की संख्या में बच्चे पढ़ाई करते हैं। अभिभावकों का का आरोप है कि कंपोजिट विद्यालय कटघर पर तैनात प्रधानाध्यापक आफताब अहमद रविवार को बच्चों के साथ अश्लील हरकत कर रहा था। ऐसा वह पहले भी कर चुका है। ग्रामीणों ने उसे पकड़ा भी था। माफी मांग लिए जाने के कारण उस समय शिकायत नहीं की गई थी