नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए गैर-उत्पादकता से जुड़े बोनस (तदर्थ बोनस) की गणना के लिए गणना सीमा 7,000 रुपये तय की है।
तदर्थ बोनस 30 दिनों की परिलब्धियों के बराबर समूह ‘सी’ में तथा अराजपत्रित ग्रुप बी के केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिया गया है।
बताया गया है कि तदर्थ बोनस का भुगतान केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और सशस्त्रत्त् बलों के पात्र कर्मचारियों को भी स्वीकार्य होगा। कर्मियों ने इसका स्वागत किया है।