लखनऊ। आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों ने सोमवार को मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व स्कूली शिक्षा महानिदेशक को 69 हजार शिक्षक भर्ती में 19 हजार सीटों पर आरक्षण में हुए गोलमाल पर ईमेल भेजा है। अभ्यर्थियों ने बताया कि आरक्षण पीड़ित 2020 से न्याय पाने के लिए लड़ रहे हैं लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है। पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप व संरक्षक भास्कर सिंह ने बताया कि 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में नियम का उल्लंघन हुआ है।