69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने घेरा बेसिक शिक्षा मंत्री का आवास: पुलिस से तीखी नोकझोंक, पकड़कर ईको गार्डन पहुंचाए गए


लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों ने रविवार को बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह के आवास का घेराव किया। इस दौरान उनकी पुलिस कर्मियों से तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस ने उन्हें पकड़कर बस से ईको गार्डेन भेज दिया। अभ्यर्थियों का कहना है कि पुलिस ने कहा कि आज छुट्टी का दिन है, आज आपकी कोई बात नहीं सुनी जाएगी।



69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाला

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि भर्ती में 19000 सीटों पर आरक्षण का घोटाला हुआ है। इसके सापेक्ष निकाली गई 6800 की लिस्ट हाईकोर्ट ने रद्द कर दी। ऐसे में सरकार अब हाईकोर्ट में आरक्षण के मुद्दे को निस्तारित कराने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रही। इससे आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। यही वजह है कि मंत्री संदीप सिंह से न्याय मांगने आए थे।