लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने मंगलवार को एक बार फिर सीएम आवास के घेराव का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने उन्हें ईको गार्डन गेट के पास ही रोक लिया। धरना दे रहे अभ्यर्थी गेट के बाहर निकलकर मुख्यमंत्री आवास जाने का प्रयास कर रहे थे।
पुलिस ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर समाधान का आश्वासन दिया। एक अंक नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थी ईको गार्डन में लगातार 64 दिन से धरना दे रहे हैं। धरने में दुर्गेश शुक्ला, सूरज वर्मा, विजय भारती, शिवानी शर्मा, प्रिया चौधरी, अल्का यादव आदि शामिल रहे।