जिले के 54 केंद्रों पर होगा 28 और 29 को पीईटी


प्रयागराज। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 28 और 29 अक्तूबर को जिले के 54 केंद्रों पर होगी। दो दिनों में चार पालियों में परीक्षा होगी। हर पाली में 26 हजार 296 परीक्षार्थी को बुलाया गया है। परीक्षा के लिए जिले को 18 सेक्टरों में बांटा गया है। 36 स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे।




एडीएम सिटी मदन कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन परीक्षा दो पालियों में होगी। सुबह 10 बजे से 12 और शाम को तीन से पांच बजे तक होगी। परीक्षा के लिए जिले में 54 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के सभी बंदोबस्त होंगे। मजिस्ट्रेटों की तैनात कर दी गई है। कुल एक लाख पांच हजार 184 परीक्षार्थी शामिल होंगे।