53 शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का वेतन रोका


फर्रुखाबाद : एक से 16 अक्टूबर तक जनपद के अधिकारियों ने परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया था। इस दौरान 53 शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने दिए हैं।




जिला बेसिक शिक्षाधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया कि जनपद के परिषदीय विद्यालयों का अधिकारियों ने आनलाइन निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान जनपद के सभी ब्लाकों में स्थित परिषदीय विद्यालयों में तैनात 53 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए थे। इन सभी का निरीक्षण दिवस का वेतन अवरुद्ध करने के निर्देश दिए गए हैं।