टैबलेट लेने के नाम पर 34 शिक्षक-शिक्षिकाएं बीमार


संडवाचंद्रिका प्राथमिक, मिडिल और कंपोजिट विद्यालयों के 244 शिक्षकों के लिए टैबलेट आया था। सोमवार को सदर विधायक राजेंद्र मौर्य टैबलेट वितरित करने के लिए आए, मगर बीमारी का बहाना बनाकर 34 शिक्षक-शिक्षिकाएं टैबलेट लेने नहीं पहुंचीं।


विधायक ने 210 शिक्षक शिक्षिकाओं को टैबलेट वितरित किया। 14 विद्यालय में एक-एक और 196 स्कूलों में दो-दो टैबलेट दिए गए। बीआरसी बाबूगंज में आयोजित कार्यक्रम में सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने कहा, प्राथमिक शिक्षा ही बच्चों की नींव है। इसके मजबूत होने पर ही राष्ट्र को मजबूती मिलेगी।


खंड शिक्षा अधिकारी हरिनाथ सिंह ने स्वागत और शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह ने संचालन किया। कार्यक्रम में सुदीप पांडेय, बसंत सिंह, भूपेश श्रीवास्तव, चंद्रेश पांडेय मौजूद रहे।