निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक, 32 का रोका वेतन


बलरामपुर : जिले के सभी ब्लाकों में खंड शिक्षा अधिकारियों ने छह से 10 अक्टूबर तक कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक अनुपस्थित मिले हैं। बीएसए ने सभी 32 लोगों का वेतन रोकते हुए तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है। संतोषजनक जवाब न देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी



कल्पना देवी ने बताया कि छह से नौ अक्टूबर तक खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छह शिक्षामित्र, चार अनुदेशक व तीन शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इसी तरह 10 अक्टूबर को किए गए निरीक्षण में 14 शिक्षामित्र, दो अनुदेशक व तीन शिक्षक अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित शिक्षकों को नो वर्क नो पे के आधार पर उस दिन का वेतन रोक दिया गया है। शिक्षकों से जवाब तलब किया गया है।