राजकीय इंटर कॉलेजों में चयनित प्रधानाचार्यों को 30 को मिलेगी तैनाती


प्रयागराज । लोक सेवा आयोग की तरफ से सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा चयन परीक्षा 2021 के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्य पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 30 अक्तूबर को विद्यालयों में तैनाती दी जाएगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव की तरफ से पत्र जारी करके निर्देश दिया गया है कि प्रधानाचार्यों के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 30 सितंबर को आयोजित की गई है।




इसमें महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग सुबह 11 बजे से एक बजे तक और पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसलिंग दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित होगी। इस दौरान अभ्यर्थियों से विकल्प लेकर विद्यालयों का आवंटन होगा। इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है। इसमें अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अजय कुमार द्विवेदी, उप शिक्षा निदेशक प्रमोद कुमार और उप शिक्षा निदेशक महिला राम शंकर को जामिल किया गया है।