पीईटी दूसरे दिन भी 28 सॉल्वर दबोचे


प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में दूसरे दिन रविवार को दोनों पालियों में कुल 28 सॉल्वर पकड़े गए। प्रदेश के 35 जिलों में 1058 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में दूसरे दिन 37.1अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। दूसरे दिन की परीक्षा के लिए कुल 10,03,768 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिसमें से 3,72,442 ने परीक्षा छोड़ दी।



उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा में नकलचियों और सॉल्वरों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी और एआई आधारित फेशियल रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है। रविवार को कानपुर नगर में पहली पाली में अरविंद कुमार यादव के नाम से परीक्षा देते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा गया, उसने शनिवार को पहली पाली में भी अरविंद कुमार के नाम से परीक्षा में हिस्सा लिया था। नाम बदलकर दो बार परीक्षा देने के कारण उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।