कार्यभार न संभालने वाले 25 बीईओ पर हो सकती कार्रवाई


 : स्थानांतरण नीति के तहत 30 जून को स्थानांतरित किए गए 179 खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) में कई नए तैनाती स्थल पर नहीं पहुंचे। शासन ने इसे गंभीरता से लिया है। इस बीच नए स्थल पर कार्यभार संभालने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों में से 15 ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। अभी भी 25 खंड शिक्षा अधिकारी ऐसे हैं, जिन्होंने स्थानांतरण होने के करीब साढ़े तीन महीने में पदभार ग्रहण नहीं किया। ऐसे में इनके विरुद्ध शासन स्तर से कार्रवाई हो सकती है।

स्थानांतरण नीति के तहत मुख्य सचिव ने सात जून को शासनादेश जारी किया था कि 10 प्रतिशत से अधिक स्थानांतरण किए जाने की स्थिति में विभागीय मंत्री से अनुमति लेनी होगी। प्रदेश में खंड शिक्षा अधिकारियों के 1031 पद सृजित हैं। इसमें से 179 का स्थानांतरण आदेश जारी किए जाने से पहले विभागीय मंत्री से अनुमति ली गई थी। स्थानांतरण किए जाने के बाद अधिकांश ने तो नए कार्य स्थल पर कार्यभार संभाल लिया, लेकिन करीब 40 खंड शिक्षा अधिकारियों ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया।