मानक पूरा नहीं, 20 स्कूलों को नोटिस

लखनऊ। बीकेटी की खण्ड शिक्षा अधिकारी ने 20 मानकविहीन स्कूलों को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। जवाब नहीं देने पर स्कूल बंद करने की कार्रवाई होगी। अन्य जरूरी मानक पूरे नहीं हैं। यू डायस पर कोई सूचना अपलोड नहीं की है।



बीईओ बीकेटी प्रीति शुक्ला ने बताया कि इलाके में 20 स्कूल बिना मानक संचालित हो रहे हैं। इनमें तमाम खामियां हैं। इन स्कूलों ने विभाग से मान्यता लेने से लेकर मानक अनुसार भवन निर्माण, खेल का मैदान, शिक्षक और अन्य जरूरी शर्तों का पालन नहीं किया गया है। यू-डायस पर बच्चों और शिक्षकों की सूचनाएं अपलोड नहीं की है।