प्रयागराज । प्राथमिक शिक्षक भर्ती में डीएलएड डिग्री धारकों को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के बाद डीएलएड प्रशिक्षण को लेकर प्रतियोगियों में उत्साह बढ़ने लगा है। डीएलएड प्रशिक्षण की मांग अचानक बढ़ने लगी है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से संबद्धता के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद यानी एनसीटीई से मान्यता प्राप्त निजी डीएलएड कॉलेज 20 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी की ओर से जारी सूचना के अनुसार जिला स्तरीय समिति स्थलीय निरीक्षण के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को 22 नवंबर तक अपनी रिपोर्ट भेजेगी। 12 दिसंबर तक राज्य स्तरीय समिति की बैठक होगी। इसके बाद 10 जनवरी तक शासन स्तर से निर्णय होगा। 31 जनवरी 2024 तक संबद्धता आदेश जारी होगा। संवाद