18 अक्टूबर को ईको गार्डन में हुंकार भरेंगे शिक्षामित्रः सुशील यादव


लखनऊ। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिनवट में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र के ब्लाक सरोजनीनगर की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार यादव ने कहा कि 18 अक्टूबर को लखनऊ के इको गार्डन में उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्र अपने हक व अधिकार को पाने के लिए विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे। शिक्षामित्र पिछले 23 वर्षों से प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य कर रहे हैं.



 लेकिन अल्प मानदेय के चलते हुए अपने परिवार का पालन पोषण करने, बच्चों की शिक्षा व्यवस्था, बुजुर्ग मां-बाप की दवाई व इलाज नहीं करा पा रहे हैं जिसके कारण अवसाद में आकर आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदम उठा रहे हैं पिछले 6 वर्षों में सरकार द्वारा शिक्षामित्र का मानदेय भी नहीं बढ़ाया गया है



शिक्षामित्र को समान कार्य समान वेतन व स्थाईकरण की मांग को लेकर पूरे प्रदेश के शिक्षामित्र 18 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन करेंगे और सरकार से अपनी मांग पूरी करने के लिए एकत्रित होंगे बैठक को प्रदेश सचिव आनंद सिंह यादव, ब्लॉक अध्यक्ष सरोजनी नगर हरिनाम सिंह, सतीश कुमार एसपी सिंह, सुभाष चंद्र, सुदामा लोधी हरिपाल दिनेश कुमार प्रदीप श्रीवास्तव संजय सिंह अर्चना यादव आदि पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया