छह आईएएस,12 पीसीएस की तैनाती में हुआ फेरबदल

लखनऊ, । प्रदेश सरकार ने गुरुवार की देर रात और शुक्रवार को छह आईएएस और12 पीसीएस अफसरों के तबादले किये। इनमें अधिकांश अफसर वाराणसी के हैं। आईएएस अक्षत वर्मा वाराणसी के नगर आयुक्त बनाये गये हैं। वाराणसी के नगर आयुक्त अपनी कार्यप्रणाली को लेकर का़फी चर्चाओं में रहे हैं।



पुलकित गर्ग को वाराणसी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष, वाराणसी में नगर आयुक्त रहे शिपु गिरी को विशेष सचिव उच्च शिक्षा और सत्य प्रकाश को अपर आयुक्त आबकारी से नगर आयुक्त झांसी के पद पर स्थानांतरित किया गया है। निधि बंसल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट झांसी को सीतापुर का मुख्य विकास अधिकारी और वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल को विशेष सचिव खाद्य एवं रसद बनाया गया है। पीसीएस अधिकारी रामशंकर प्रथम ओएसडी लखनऊ विकास प्राधिकरण को अलीगढ़ का सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। एसडीएम वाराणसी श्याम कुमार गोण्डा के एसडीएम, एसडीएम बरेली रश्मि कुमारी को एसडीएम मुरादाबाद, आशाराम वर्मा एसडीएम मिर्जापुर, एसडीएम पीलीभीत को एसडीएम मुरादाबाद बनाया गया है। कुछ अन्य पीसीएस अफसरों को भी बदला गया है।