01 तारीख से फेसिअल बायोमैट्रिक से दर्ज होगी परिषदीय शिक्षकों एवं छात्रों की हाजिरी


• बाजार शुकुल बीआरसी पर एक सौ एक विद्यालयों के सापेक्ष 183 टेबलेट का हुआ वितरण


अमेठी। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य एवं पठन पाठन को हाईटेक बनाने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर शिक्षा विभाग द्वारा नई पहल की गई है। आगामी एक नवम्बर से परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों एवं विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं की उपस्थिति बायोमैट्रिक से दर्ज होगी। इसके लिए शनिवार को बाजार शुकुल बीआरसी कार्यालय पर एक सौ एक परिषदीय विद्यालयों के सापेक्ष 183 टैबलेट का वितरण किया गया। परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों को ऑनलाइन शिक्षण कार्य

करने के लिए शिक्षा महानिदेशक का आदेश मिलने के बाद बाजार शुकुल बीआरसी में रखवाए गए टेबलेट का वितरण शनिवार को रखवाए गए टेबलेट का वितरण शनिवार को बी आर सी कार्यालय में शिक्षकों को किया गया। अब शिक्षण कार्य करने में शिक्षक किसी भी प्रकार का बहाना नहीं बता सकेंगे वितरित किए गए टेबलेट के माध्यम से जहां आगामी एक नवम्बर से शिक्षक आनलाइन शिक्षण कार्य करेंगे वहीं परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति भी टैबलेट से बायोमैट्रिक के माध्यम से दर्ज होगी। गौरतलब हो कि शिक्षक लगातार इसका विरोध कर रहे थे उसके बाद भी उन्हें इस व्यवस्था से जोड़ ही


दिया गया है। इसमें कई पुराने शिक्षक ऐसे हैं जो टैबलेट चलाना ही नहीं जानते। उनके प्रशिक्षण की भी अभी कोई व्यवस्था नहीं है। ऑनलाइन प्रक्रिया में शासन ने शिक्षकों की हाजिरी, अवकाश से लेकर वेतन, अवशेष के अलावा सभी अन्य सरकारी काम जो शिक्षकों से लिए जा रहे हैं वह उनको अपने निजी मोबाइल व इंटरनेट का डाटा खर्च कर करना पड़ रहा था जिसके तहत यह व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए एआरपी विक्रमादित्य तिवारी ने बताया कि 22 कम्पैजिट विद्यालय में दो दो, 60 प्राथमिक विद्यालय में 22 तथा 19 प्राथमिक विद्यालय में एक एक टेबलेट के साथ 183 टेबलेट वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार शुक्ल के आदेश पर एक नवंबर से जिन विद्यालयों में टेबलेट पहुंच गया है वहां शिक्षक व छात्रों की उपस्थिति बायोमैट्रिक टेबलेट के माध्यम से होगी।