प्रयागराज। प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती 2021 के प्रतीक्षा सूची के 953 शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव की ओर से चार सितंबर को इस संबंध में आदेश जारी हुआ है। आवंटन सूची विभागीय वेबसाइट www.madhyamikshiksha.upsdc.gov.in पर उपलब्ध है।
मूल चयनित अभ्यर्थियों के कार्यभार ग्रहण न करने से रिक्त पदों पर प्रतीक्षा सूची (अवशेष पैनल) से संस्था आवंटन के लिए 17 से 26 जुलाई तक शिक्षा निदेशालय में काउंसिलिंग कराई गई थी। निदेशक ने साफ किया है कि चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक के स्तर से निर्धारित समयावधि में पंजीकृत डाक के माध्यम से कराया जाएगा। इससे पहले 26 अगस्त को टीजीटी-पीजीटी 2016 के तहत प्रतीक्षा सूची से 187 शिक्षकों को विद्यालय आवंटन हुआ था।