School Closed: यूपी के इस शहर में दो दिन स्कूलों की छुट्टी


बरेली, School Closed: बरेली में उर्स की वजह से शहर के सभी स्कूल 12 सितंबर को बंद रहेंगे। जबकि 11 सितंबर को इस्लामियां इंटर कालेज के आस-पास के नौ स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी हो चुका है। जिससे छात्र-छात्राओं को शिक्षकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।



11 सितंबर यानी सोमवार को सभी स्कूल बंद
डीएम ने शुक्रवार को आदेश जारी किया। कहा है कि 10 सितंबर को रविवार की वजह से सभी स्कूल बंद होंगे, लेकिन 11 सितंबर यानी सोमवार को इस्लामिया गर्ल्स इंटर कालेज, एफआर इस्लामिया इंटर कालेज, कस्तूरबा नगर निगम बालिका इंटर कालेज, खलील उच्च माध्यमिक विद्यालय, एसवी इंटर कालेज, डीएवी इंटर कालेज, राम भरोसे गर्ल्स इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज और राजकीय बालिका इंटर कालेज को बंद किया जाएगा।

जबकि 12 सितंबर को शहर के भी सीबीएसइ, आइसीएसइ, यूपी बोर्ड के अलावा सभी बोर्ड के स्कूल बंद होंगे। क्योंकि देश विदेश से आने वाले जायरीन की वजह से शहर में अत्यधिक भीड़ होगी। साथ ही जाम की भी स्थिति पैदा हो सकती है। इसलिए सभी स्कूलों को बंद किया गया है।