धीरे धीरे इनकी क़लई खुल रही है बाराबंकी की RTI का जवाब देखिये :-
स्वीकृत पद - 3932
कार्यरत पद - 2717
रिक्त पद - 1215
शुरू से कहता आ रहा है कि ये वाले स्थानांतरण केवल अपनी साख बचाने हेतु किये हैं और ऐसे जिले जहाँ वाक़ई स्थानांतरण की ज़रूरत थी वहाँ के पद इन्होंने जानबूझकर छिपा दिए।
बाराबंकी में शून्य पदों की रिक्ति दिखाई है और पद कितने रिक्त हैं आपके समक्ष हैं , सरकार पिछले आदेश में फँस चुकी है लेकिन TYRANNY है और जब कुछ बचा नही है तो इधर की उधर की बात अधिकारी करते हैं इसलिए ही मैं ख़ुद से initiative लिया और प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक में इनके कार्यकलापों को देखकर कोर्ट जाने का निर्णय लिया, ये चाहें कितना भी कहते रहे लेकिन मुझसे जुड़े लोगों के लिए एवं स्वयं के लिए कोर्ट से डिमांड रखूँगा कि प्रक्रिया बीच सत्र में ही पूर्ण हुई है (स्कूल आवंटित अभी हुए हैं) तो लिहाज़ा जो कोर्ट के समक्ष हैं उन्हें राहत प्रदान की जाए और स्थानांतरण किया ज़ाए।
HIMANSHU RANA
9927035996