NIPUN BHARAT : बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए FLN योजना कक्षा 4 तथा कक्षा 5 दिनांक 02 सितम्बर 2023



*🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5*
*🔷दिनांक 02.09.2023 सप्ताह 07दिवस 5* *🔘एडवांस ग्रुप* *📋भाषा*
*🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (05 मिनट)* बच्चों के साथ हाव-भाव से कविता गाएँ-नदी कभी न रुकती है
*🕰️बातचीत-* चित्र कार्ड पर चर्चा करें बच्चों को ज्यादा से ज्यादा बोलने का मौका दें।
*🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (15 मिनट)*
कहानी पर बच्चे प्रश्न बनाएँ और एक दूसरे समूह से उत्तर पूछ रोल प्ले की तैयारी करें। https://youtu.be/U84GjH0BmyQ?feature=shared




*🕰️शब्द भंडार के खेल (10 मिनट)* स्कूल विषय देकर बच्चों से उस पर एक मिनट बोलने के लिए कहे।



*🕰️लेखन (15 मिनट)* माइड मैप संगीत शब्द सुनकर जो शब्द मन में आ रहे हैं, उन्हें लिखें। किन्हीं पाँच शब्दों से एक कहानी सोचकर लिखे।
*📊गणित*
*📉गणितीय बातचीत( 20 मिनट)* बच्चों से मौखिक रूप से गुणा व भाग की संक्रिया पर बातचीत करें। https://youtu.be/3is9BAaNUnU



*⏲️संख्या पहचान (15 मिनट)* आओ खेलें पुस्तिका से संख्या चक्र खेल कराएँ। https://youtu.be/RJpWTsJsv1E?feature=shared



*⏲️शाब्दिक सवाल(15 मिनट)* गुणा व भाग के कम से कम 2 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत करें। एक सवाल को हल करके दिखायें https://youtu.be/UlStWV7Owoc



*⏲️अन्य दक्षताएं (आकृति, मापन और अनुमान) (10 मिनट)* कमरे की चौड़ाई का अंदाज़ा हाथ में बताने को कहें। इसके बाद मापने को भी कहें।



*🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5*
*🔷दिनांक 02.09.2023 सप्ताह 07दिवस 5* *🔘बेसिक ग्रुप*📋भाषा*
*🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (15 मि)*
बच्चों से उनकी कोई मनपसंद कविता सुनें। कुछ बच्चों को सुनाने का मौका दें। https://youtu.be/-Ifoi8amrlo?feature=shared


*🕰️बातचीत (10 मिनट)* मौसम विषय पर चर्चा करें,https://youtu.be/TClxtEHFcxM?feature=shared


*🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20 मिनट)*
रेहान का सवाल कहानी को अपने शब्दों में सुनाने के लिए कहें । https://youtube.com/watch?v=-So0BgcK7o4&feature=share7


*🕰️ध्वनि चेतना (05 मिनट)* आवाजों से खेलना-
कुछ परिचित शब्दों को बोलें और बच्चों से उन शब्दों की ध्वनियों को अलग-अलग बताने को कहे शब्द की पहली, दूसरी और आखिरी ध्वनि भी पूछे। यह खेल लिखित रूप में भी करवाएं। https://youtu.be/Z49dTFDNpjc



*🕰️लेखन (10 मिनट)* फुटबाल मैदान का चित्र बनाने को कहें।
*📊 गणित*
*⏲️संख्या पूर्व गणितीय अवधारणाओं से परिचय ( 20 मिनट)* बच्चे गणित किट में दी गई विभिन्न प्रकार की टाइल्स को आकृतियों के आधार पर वर्गीकृत करें। https://youtube.com/shorts/1ogSL-GI2p4?feature=share



*⏲️गणितीय बातचीत (10 मिनट)* बच्चों से मौखिक रूप से जोड़ व घटाव की संक्रिया पर बातचीत करें। https://youtube.com/watch?v=D2LgGq1zBS0&feature=share7



*⏲️संख्या पहचान (15 मिनट)* बड़े समूह में 20-1 तक की संख्या चार्ट वाचन पैटर्न के साथ करें। https://youtu.be/Gb9iTpUqvAA?feature=shared


*⏲️मौलिक/मूलभूत संक्रियाएँ (जोड़ व घटाव) (15 मिनट)* जोड़ व घटाव के दो अंकीय कम से कम 3 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत के उपरांत घटाव के 1 सवाल को तीली की सहायता से हल करके बताएँ। https://youtube.com/watch?v=D2LgGq1zBS0&feature=share7