DBT के संबंध में : समस्त BSAs, BEOs एवं DCs कृपया ध्यान दें


*समस्त BSAs, BEOs एवं DCs कृपया ध्यान दें*

          बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित डी0बी0टी0 कार्यक्रम के लाभार्थियों के डाटा का मिलान फैमिली आई0डी0 के डाटा से किये जाने के दौरान फैमिली आई0डी0 के डाटा बेस से 6-14 आयु वर्ग के कतिपय ऐसे बच्चों का विवरण प्राप्त हुआ है, जो शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में नामांकित नहीं है,
किन्तु उन्हीं के परिवार का कोई दूसरा बच्चा विद्यालय में नामांकित है। सूची में अंकित बच्चा किसी विद्यालय में नामांकित है, अथवा नहीं। यदि नामांकित नहीं है, तो समीप के विद्यालय में उनका नामांकन कराने का कष्ट करें। अत: *जनपदवार एवं ब्लॉकवार प्रगति रिपोर्ट दिनांक 13.09.2023* प्रेषित की जा रही है। 

आज्ञा से,
*महानिदेशक*,
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश।