प्रयागराज। सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों-प्रधानाचार्यों की सेवा सुरक्षा बरकरार रखने, सभी सहायता प्राप्त विद्यालयों का राजकीयकरण, पुरानी पेंशन की बहाली आदि मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (संयुक्त मोर्चा) के बैनर तले शिक्षकों ने मंगलवार को चाक डाउन हड़ताल की। प्रार्थना सभा में शामिल होने के बाद शिक्षकों ने कार्य बहिष्कार किया।
प्रदेश के 4512 स्कूलों में से 90 प्रतिशत स्कूलों में पठन-पाठन ठप रहा। शिक्षक नेताओं ने नए गठित आयोग में सेवा सुरक्षा के प्रावधान समाप्त करने पर आपत्ति जताई। मोर्चा के संयोजक लालमणि द्विवेदी, माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के संरक्षक डॉ. हरि प्रकाश यादव आदि शामिल रहे।