लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने स्थानांतरण के बाद पहले वेतन भुगतान के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार एवं लेखाधिकारी मनोज कुमार से मुलाकात की। संगठन के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्रा ने बताया कि इन शिक्षकों के पहले वेतन भुगतान से पहले कमीशनबाजी की शिकायतें मिलती हैं। 11 सितंबर तक स्थानांतरण के बाद आने वाले शिक्षकों का वेतन न मिलने पर संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा ।