26 September 2023

चयनित प्रधानाचार्यों को नहीं मिली तैनाती



लखनऊ। यूपीपीएससी की पीसीएस-2021 की परीक्षा से चयनित राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्यों को तैनाती नहीं मिली।


चयनित अभ्यर्थियों ने स्कूल महानिदेशक को सौंपे ज्ञापन में कहा कि प्रधानाचार्य पद की भर्ती के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। इसके बावजूद अभी तक तैनाती नहीं मिली। चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि पीसीएस-2021 परीक्षा का अंतिम परिणाम 19 अक्टूबर 2022 को घोषित हुआ था। चिकित्सीय जांच 30 मई से आठ जून के बीच हुआ। काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी हो गई लेकिन तैनाती नहीं दी गई।