प्रयागराज। एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के छात्र यथार्थ गुप्ता की आत्महत्या के बाद प्रधानाचार्य स्वास्तिक बोस पर हुए हमले को लेकर मंगलवार को कॉलेज में बैठक हुई।
उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद एवं माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक में प्रशासन, पुलिस और शिक्षाधिकारियों से अपेक्षा की गई कि शिक्षण संस्थाओं का परिवेश शिक्षा के अनुकूल रखने में सहयोग करें। अंत में मृत छात्र की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष अनय प्रताप सिंह ने किया। बैठक में लालमणि द्विवेदी, अनुज पांडेय, राम प्रकाश पांडेय, बीएन त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।