महिला अधिकारी के साथ छेड़छाड़ के मामले में डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता निलंबित


बुलंदशहर। बेसिक शिक्षा विभाग की गुलावठी में तैनात एक महिला अधिकारी के साथ छेड़छाड़ के मामले में शासन स्तर से कार्रवाई हुई है। डायट में तैनात वरिष्ठ प्रवक्ता को अपर मुख्य सचिव ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एक प्रवक्ता को इस मामले में पहले निलंबित किया जा चुका है।


पिछले दिनों गुलावठी में तैनात महिला अधिकारी पर अनियमितता के आरोप लगे थे। इन आरोपों की जांच के लिए डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. कमल सिंह व जिलेश सिंह बीआरसी पर बयान दर्ज करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन पर महिला अधिकारी ने छेड़छाड़ व अभद्रता और दस्तावेज फाड़ने के आरोप लगाए थे।


दोनों प्रवक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। शासन के आदेश पर डीएम ने पूरे मामले में जांच कराई थी और अपनी रिपोर्ट शासन को भेजी थी। जिस पर अब राज्यपाल के आदेश पर अपर मुख्य सचिव ने वरिष्ठ प्रवक्ता कमल सिंह को निलंबित कर दिया है। जिलेश सिंह को इसी मामले में दो माह पहले ही निलंबित किया जा चुका है।