परिषदीय शिक्षक महिला बीएसए के निलंबन पर अड़े, जिले पर प्रदेश स्तरीय धरने की चेतावनी, यह है मामला


लखनऊ।


उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने रविवार को लालकुआं के रिसालदार पार्क स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में बदायूं बीएसए के निलंबन की मांग उठायी। संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि चार सितम्बर को प्राथमिक शिक्षकों ने लंबित मांगों को लेकर प्रदेश के हर जिले में बीएसए कार्यालय में धरना दिया था।

पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस पर बदायूं के बीएसए ने शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा को बिना सूचना के धरना देने का आरोप लगाते हुए निलंबित कर दिया। जबकि प्रदेश भर में पूर्व सूचना देकर धरना दिया गया। पदाधिकारियों ने शासन से बदायूं बीएसए के तत्काल निलंबन की मांग उठायी है।



निलंबन न होने पर 20 सितंबर को प्रदेश भर के शिक्षक बदायूं में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। बैठक में शिव शंकर पांडे, राधे रमण त्रिपाठी ,सुधांशु मोहन, आशुतोष त्रिपाठी, देवेन्द्र श्रीवास्तव ,अनिल कुमार पांडे, वंदना सक्सेना, सुभाष तिवारी, विनोद कुमार यादव, रविन्द्र दीक्षित, नीलमणि त्रिपाठी और संजीव शर्मा मौजूद रहे।