_5. ऐसे शिक्षक जो चिकित्सकीय अवकाश या बाल्य देखभाल अवकाश पर थे तथा अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में एक जनपद से दूसरे जनपद में स्थानांतरित हुए हैं, के संबंध में निर्देशित किया जाता है, कि ऐसे शिक्षकों को अवकाश की अवधि से पूर्व ही ज्वाइन करने हेतु मानव संपदा पोर्टल पर अर्ली जोइनिंग रिक्वेस्ट (Early Joining Request) के रूप में आवेदित करना है। मानव सपदा पोर्टल पर अर्ली ज्वाइन (Early Joining) कराते हुए ऐसे शिक्षकों को स्थानांतरित जनपदों के लिए रिलीव किया जा सकेगा तथा मानव संपदा पोर्टल पर उनके द्वारा उपयोग ना की जा सकी छुट्टियां स्वतः जमा कर दी जाएंगी उनके द्वारा नवीन जनपद में इस तरह बचे हुए मातृत्व अवकाश वाल्य खनाल अवकाश को पूर्व स्वीकृत अवकाश आदेश (Leave Order) एवं पूर्व जनपद से रिलीविंग (Releving) आदेश के आधार पर पुनः बची हुई अवकाश अवधि हेतु आवेदन कर स्वीकृति के उपरांत उपभोग किया जा सकेगा।_
ऐसी शिक्षक जो तबादले के समय अवकाश पर थे उनके लिए यह होगा नियम
- नोबेल पुरस्कार (2024): विजेताओं के नाम एक दृष्टि में
- सूक्ति संग्रह: महापुरुषों द्वारा कथित वाक्य
- Child Psychology Notes: बाल मनोविज्ञान के हस्तलिखित अतिमहत्वपूर्ण नोट्स
- Pedagogy Notes: शिक्षा शास्त्र व बाल मनोविज्ञान के UPTET/CTET परीक्षा हेतु उपयोगी नोट्स
- समसामयिक प्रश्नोत्तरी: 28 November 2024 Current Affairs Test