प्रयोगशाला बन गए हैं बेसिक के स्कूल और छात्र-छात्राएं

 शिक्षा गुणवत्ता सुधार गतिविधियों को लेकर शासन द्वारा जारी हो रहे नए नए आदेशों से बेसिक विद्यालयों के शिक्षक असमंजस की स्थिति में है।अधिक कार्य भार से उनमें तनाव भी बढ़ रहा है। बेसिक विद्यालय और उनके छात्र छात्राएं प्रयोगशाला बनते जा रहे हैं।

बारा क्षेत्र के शिक्षकों के अनुसार वर्तमान आदेश-निर्देशों की बाढ़ में यह उलझन हैं कि क्या-कहां-कितना-कैसे शुरू करें, कहां-कैसे-किसको-कितना जारी रखे और क्या-कब-कितना-कैसे समाप्त करें। शिक्षक स्वयं को किंकर्तव्यविमूढ़ की स्थिति में पा रहा है। शिक्षकों की यह मन:स्थिति उसके लिए शिक्षण एकाग्रता में न सिर्फ बाधक है अपितु शिक्षण उत्साह में भी नकारात्मक असर डाल रहा है। आदेश-निर्देशों में सामंजस्य बनाना एवं नये-पुराने दोनों आदेश-निर्देश का अक्षरशः अनुपालन करना समस्या है।  निजी विद्यालयों के शैक्षिक गुणवत्ता को आधार मानकर नियमित हो रहे प्रयोगों से बेसिक विद्यालय प्रयोगशाला बनते जा रहे हैं।कक्षा 1 से 8 तक की प्राथमिक शिक्षा विभिन्न मिशन, विभिन्न मोबाइल ऐप, जागरूकता कार्यक्रम, विभिन्न अभियान, यूट्यूब सेशन, आनलाइन-आफलाइन प्रशिक्षण, आकस्मिक निरीक्षणों, सपोर्टिव सुपरविजन, विभिन्न टेक्निकल शब्दावलियों और उससे जुड़े कार्यक्रमों, दिन-प्रतिदिन के आदेश-निर्देशों, सूचनाओं के आदान-प्रदान में ही उलझती जा रही है।




तकनीकी-गैरतकनीकी शब्दों के प्रयोग का चलन बढ़ा

निपुण भारत मिशन, निपुण लक्ष्य, निपुण विद्यालय, निपुण तालिका, निपुण सूची, मिशन प्रेरणा, प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा तालिका, प्रेरणा सूची, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, प्रिंट रिच सामग्री, सहज पुस्तिका, पावर एन्जिल, मीना मंच, सपोर्टिव सुपरविजन विजिट, इंस्पेक्शन विजिट, डायट मेंटर, शिक्षक संकुल, दीक्षा पोर्टल, दीक्षा प्रशिक्षण माड्यूल्स, एजेंडा बिंदु, स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम, चहक कार्यक्रम, गूगल फार्म, समग्र शिक्षा, प्री-प्राइमरी शिक्षा, आदर्श पाठ योजना, पीयर लर्निंग, शिक्षक संदर्शिका, कम्पोजिट विद्यालय, कम्पोजिट ग्रांट, रिमेडियल क्लास, ई-वेरीफिकेशन, गूगल मीट, निष्ठा प्रशिक्षण माड्यूल, शिक्षण योजना, पाठ योजना, शिक्षक डायरी, गतिविधि, बाल वाटिका, गणित एवं विज्ञान किट्स, यूट्यूब सेशन, समृद्ध माड्यूल, ओएमआर सीट, लर्निंग इनहांसमेंट प्रोग्राम, मिशन कायाकल्प, फाउंडेशन लर्निंग, शिक्षण संग्रह हस्तपुस्तिका, आधारशिला हस्तपुस्तिका, ध्यानाकर्षण हस्तपुस्तिका, बाला, फाउंडेशन शिविर, ध्यानाकर्षण शिविर, लर्निंग गैप, आपरेशन लर्निंग, लर्निंग आउटकम, प्रिंट रिच सामग्री, बाल संसद, फोकल लर्निंग आउटकम, शिक्षण तकनीक, आधारभूत आकलन, मिशन शक्ति, रीडिंग कैंपेन, आपरेशन विद्यालय कायाकल्प, शारदा कार्यक्रम, यू-डाइस कोड, रीडिंग कार्नर, स्टूडेंट ड्राप आउट, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, मॉडल स्कूल, जीरो बैलेंस एकाउंट, समग्र शिक्षा एलीमेंट्री एजूकेशन, स्टूडेंट रोल बैक, एमडीएम, दुग्ध वितरण, फल वितरण, पीटीएम, मानव संपदा पोर्टल, मानव संपदा आईडी, मानव संपदा पासवर्ड, स्टूडेंट्स आईडी, विभिन्न प्रकार के आनलाइन लीव, पेरोल, ई-सर्विस बुक आदि शब्दों से परिचित होना, समझना, आवश्यकतानुसार इनसे सम्बन्धित आदेश-निर्देशों में सामंजस्य बनाते हुए उसका समयबद्ध अनुपालन करना शिक्षकों के लिए अत्यंत ही तनावपूर्ण कार्य होता जा रहा है। इसके अतिरिक्त विभिन्न मोबाइल एप भी एक समस्या है। डॉ. एसपी सिंह प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय आदिवासी बस्ती बघोलवा का कहना है कि शिक्षा में गुणवत्ता परक सुधार आवश्यक है किन्तु छात्र छात्राओं की क्षमता एवं शिक्षकों पर अति भार न डाल कर ही संभव है।