शिक्षकों का मित्र जैसा व्यवहार जरूरी




न्यू साउथ वेल्स, एजेंसी। शिक्षकों का विद्यार्थियों के साथ दोस्ताना या अपनेपन का व्यवहार उन्हें कामयाब बनाने में सहायक है। इससे छात्र परीक्षा में अच्छा रिजल्ट हासिल करते हैं और उनके असफल होने की आशंका बेहद कम हो जाती है। ऑस्ट्रेलिया स्थित मैक्वेरी यूनिवर्सिटी के शोधार्थियों द्वारा किए एक अध्ययन में ये निष्कर्ष सामने आए।

शोध में पाया गया, चुनौतियों के अनुसार खुद को ढाल लेने वाले छात्रों के शैक्षणिक परिणाम अधिक सकारात्मक होते हैं। इनमें अपने काम के साथ अधिक प्रयास करना, बेहतर अध्ययन कौशल रखना और ऐसा न कर पाने वाले छात्रों की तुलना में स्कूल का अधिक आनंद लेना शामिल है।



अपनेपन को कैसे बढ़ावा दें

● बच्चों को डराने-धमकाने की जगह मित्र की तरह बात करना।

● छात्रों में विश्वास बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करना।

● छात्रों को अपनी भावनाओं के प्रति जागरूक रहना सिखाना।

● खराब रिजल्ट की वजह बताना और सुधार के उपाय समझाना।