शिक्षक का प्रधानमंत्री पर अमर्यादित मैसेज बना चर्चा का विषय


कप्तानगंज, हिसं। कप्तानगंज क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षक का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आपत्तिजनक मैसेज वायरल होना चर्चा का विषय बना है। दो दिन पूर्व शिक्षक ने एक ग्रुप पर वायरल किया था। शिक्षक की ओर से सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज से घमासान मचा हुआ है। दो दिनों से चुप्पी साधे जिम्मेदार अब जांच की बात कह रहे हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल मैसेज की पुष्टि नहीं करता।



क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय पर तैनात शिक्षक ने 4 सितम्बर को 2.53 बजे बीआरसी व्हाट्सएप ग्रुप पर पीएम से सम्बोधित एक मैसेज वायरल किया। बताया जाता है कि शिक्षक के वायरल मैसेज का स्कीन शार्ट किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अमर्यादित टिप्पणी से भाजपाइयों में नाराजगी है। इसके विरोध पर आरोपी शिक्षक ने देर रात मैसेज डिलीट कर दिया। एबीएसए प्रभात श्रीवास्तव ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है, स्कीन शार्ट भेजिए दिखवाता हूं। अगर ऐसा है तो उचित कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत बीएसए अनूप कुमार ने कहा कि इस प्रकरण में आख्या मांगी गई है।