प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक नेता को बंधक बनाने की निंदा


लखनऊ। कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका गुप्ता ने मऊ के एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक नेता राजेश सिंह को पुलिस द्वारा बंधक बनाए जाने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि शिक्षक नेता अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को अपना ज्ञापन देना चाहते थे, पुलिस ने उन्हें विद्यार्थियों के सामने ही स्कूल में बंधक बना लिया ताकि वह मुख्यमंत्री तक अपनी बात न पहुंचा सकें। पुलिस का यह कृत्य अलोकतांत्रिक है। इससे विद्यार्थियों के मन पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ा है।