मंझनपुर/सरायअकिल, सरायअकिल थाना क्षेत्र के तरना व मंझनपुर के मडूकी गांव के समीप शनिवार की सुबह हुए सड़क हादसे में शिक्षक समेत दो की मौत हो गई। शिक्षक को ट्रक ने कुचला तो युवक को पिकअप ने। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।
मंझनपुर कस्बे के चमनगंज निवासी अख्जर रजा (51) पुत्र जाफर रजा परिषदीय स्कूल में शिक्षक थे। इन दिनों उनकी तैनाती टेनशाह आलमाबाद प्राथमिक स्कूल में थी। शनिवार सुबह वह बाइक से स्कूल जा रहे थे। मडूकी गांव के समीप पीछे से आए तेज रफ्तार सीमेंट लदे ट्रक ने बाइक में टक्कर मारते हुए रौंद दिया। इसके बाद शिक्षक ट्रक के पिछले पहिये में चिपक कर करीब 200 मीटर घसीटते चले गए। हादसा देख आसपास रहे लोग चिल्लाते हुए घटना स्थल की ओर दौड़े। ग्रामीणों को देख चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शिक्षक अख्तर रजा (72825 हज़ार बैच) से थे.
अत्यंत हृदय विदारक😭