बहजोई। अंतरजनपदीय स्थानांतरण होकर जिले में आए शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर बीएसए को ज्ञापन सौंपा गया। सोमवार को बीएसए चंद्रशेखर को सौंपे गए ज्ञापन में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष विकास यादव समेत दूसरे पदाधिकारियों का
कहना था कि जिले में स्थानांतरण होकर आए शिक्षकों को तीन माह हो गए। दूसरे जिलों से अंतिम वेतन प्रमाण पत्र व मानव संपदा आइडी भी जिले में पहुंच गईं हैं। बावजूद इसके अभी तक इन शिक्षकों का वेतन निकलने को लेकर कोई भी आदेश जारी नहीं हुआ है।