मदरसे के पूर्व शिक्षक ने नाबालिग छात्रा से की शादी


अमरगढ़, । आसपुर देवसरा क्षेत्र के अतरौरा मीरपुर में मदरसा के पूर्व मौलाना ने एक नाबालिक छात्रा से निकाह कर लिया। मौलाना की पत्नी थाने में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगा रही है। निकाह से संबंधित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।


आसपुर देवसरा के मीरपुर अतरौरा की नाबालिक छात्रा के गायब होने की तहरीर उसके पिता ने 17 सितंबर



को दी थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर खोजबीन कर रही थी। इसी बीच छात्रा के चचेरे भाई ने मोबाइल पर मौलाना जुनैद आलम से बात की तो पता चला कि उसे मौलाना ने अपने मे साथ ले जाकर निकाह कर लिया है। छात्रा उसी मदरसे में पढ़ने जाती थी, जिसमें मौलाना पढ़ाता था। मौलाना प्र की पत्नी ने आसपुर देवसरा थाने आकर बताया कि उसके पति लखनऊ जाने की बात कहकर घर से निकले थे।



पुलिस मौलाना की तलाश कर रही है। एसओ संजय पांडेय ने बताया मौलाना झारखंड का रहने वाला है। उसकी तलाश की जा रही है।