शिक्षा निदेशालय में जल्द होगी तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों की नियुक्ति



प्रयागराज । शिक्षा निदेशालय में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर जल्द नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी S यह आश्वासन सोमवार की शाम अचानक शिक्षा निदेशालय पहुंचे महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने अधिकारियों के साथ बैठक में दी। बैठक में महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने मुख्य रूप से राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रोजेक्ट अलंकार (माध्यमिक, राजकीय, संस्कृत) और शिक्षा निदेशालय परिसर की सड़क के
निर्माण, निदेशालय कार्मिको के लिए शौचालय का निर्माण, सरोजनी नायडू मार्ग से शिक्षा निदेशालय की सड़क का निर्माण, कर्मचारियों के मेडिकल, टीए बजट और विभागीय मुकदमों में व्यय होने वाली धनराशि की पूर्ति अनुपूरक बजट से करने का वित्त नियंत्रक को निर्देश दिया। संवाद