बहराइच। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की डायट पयागपुर में गणित किट प्रयोग की विशेष कक्षा लग रही है। जिसमें बच्चों को खेल-खेल में गणित विषय की समझ विकसित करने के लिए 522 शिक्षकों को गणित किट के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है। शुक्रवार को तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया।
यह प्रशिक्षण उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर उदयराज यादव की अध्यक्षता व प्रवक्ता भौतिक विज्ञान डायट संगीता के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। डायट प्राचार्य ने बताया कि प्रदेश स्तर से प्रशिक्षित गणित के संदर्भदाता पवन शुक्ला, आशीष श्रीवास्तव एवं अरविंद शुक्ला बच्चों को खेल-खेल में गणित विषय की समझ विकसित करने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक चार बैच 50-50 का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है।